डॉक्टर्स डे पर निकाली साइकिल रैली: मोताणा प्रथा पर रोक लगे तो भीलवाड़ा में मरीजों को सस्ता ओर सुलभ ईलाज मिले, डॉ शर्मा

X

भीलवाड़ा। डॉक्‍टर्स डे के अवसर पर शहर सहित जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से मंगलवार सुबह लव गार्डन के समीप स्थित आईएमए सर्कल से साइकिल रैली निकाली गई। ग्रीन भीलवाड़ा और क्लीन भीलवाड़ा की तर्ज पर निकली रैली को नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने हरी झंडी दिखाई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आई में हाल पर संपन्न हुई।

पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम

अध्यक्ष डॉ. दुष्यन्त शर्मा ने बताया कि रैली के बाद आईएमए हॉल एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में महापौर पाठक की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि आजकल पेशेंट की मौत के बाद जिस तरह मौताणा की मांग पर हंगामा कर मुआवजा मांगा जाता है, यह गलत हो रहा है। कुछ संगठनों ने मौताने की रस्म शुरू कर दी है। डॉक्‍टर से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है। मजबूरी में पेशेंट को हम रेफर कर रहे हैं।

डॉक्‍टर्स की स्थिति और चुनौतियां

डॉ. शर्मा ने कहा कि वे पेशेंट को मारना नहीं चाहते। भीलवाड़ा में डॉक्‍टर विश्व स्तरीय सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन कुछ संगठन और कुछ लोगों ने यहां मौताने की परंपरा चालू कर दी है। इससे डॉक्‍टर पर से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है। ऐसे में जिस पेशेंट का इलाज भीलवाड़ा में हो सकता है, उसे भी डर के कारण डॉक्‍टर रेफर कर रहे हैं।

समाधान और आगे की रणनीति

डॉ. शर्मा ने कहा कि कोई भी डॉक्‍टर किसी भी पेशेंट को नहीं मारना चाहता। फिर भी लोगों में भ्रांति है। डॉक्‍टर को भी मरना है। हम किसी को अमर नहीं कर सकते। 80 साल का बुजुर्ग एक्‍सपायर होता है और लोग हॉस्पिटल के बाहर इकट्ठा हो जाते हैं। धरना प्रदर्शन करते हैं। अस्पताल में तोड़फोड़ करते हैं। डॉक्‍टर्स के साथ मारपीट करते हैं। पैसे की डिमांड करते हैं। इस प्रथा को खत्म करने में हमारा साथ दें। मौताना नहीं हो, अस्पताल में मारपीट-तोड़फोड़ और हंगामा बंद हो। प्रशासन, पुलिस और नेता मिलकर इस रिवाज को खत्म करें।

अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने बताया कि पौधारोपण के बाद शाम को आईएमए हॉल में 300 डॉक्‍टर्स का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें वरिष्ठ डॉक्‍टर्स का सम्मान व विभिन्न गतिविधियों में डॉक्‍टर्स एवं उनके बच्चों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। साइकिल रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ. कुलदीप नाथावत, नरेश पोरवाल, आरएस सोमानी, केके भंडारी, प्रशांत आगाल, विवेक भारद्वाज, सुनील मियाल, कैलाश काबरा, संगीता काबरा, रेखा शर्मा, किरण जैन, जीवी दिवाकर, विवेक देवस्थली, शांतनु टांक, वीरेंद्र शर्मा, दिनेश रवि शर्मा, धर्मेंद्र कवरिया, अरुण चौहान आदि मौजूद थे।




Tags

Next Story