चौहली पुलिया पर नहीं था पुलिस का पहरा,: अधेड़ पानी के तेज बहाव में बहा, एक घंटे बंबुल पकडक़र किया संघर्ष, अब की जा रही है तलाश

X


भीलवाड़ा / सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। काछोला थाना इलाके में बनास नदी पर बनी चौहली पुलिया को पार करते समय बुधवार को एक अधेड़ पानी के तेज बहाव में बह गया। करीब डेढ़ सौ से दो सौ मीटर पानी में बहने के बाद उसने एक बंबुल को पकड़ा और करीब एक घंटे तक उसके सहारे रुका रहा, लेकिन पानी का बहाव तेज होने से पेड़ भी उखड़ गया, जिससे वह पेड़ के साथ खुद भी बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पर पानी आने के बावजूद भी काछोला पुलिस ने वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये और न ही जाब्ता तैनात किया, जिससे यह घटना घटित हुई है। फिल्हाल एसडीआरएफ की टीम व पुलिस अधेड़ की तलाश कर रही है।



मिली जानकारी के अनुसार, खाखुंदा निवासी शंकर लाल 55 पुत्र प्रताप भील चौहली पुलिया के नजदीक माइंस पर मजदूरी करता था। वह, बुधवार शाम करीब 5 बजे माइंस से निकल कर पुलिया की दूसरी छोर क्षेत्र में अपने घर जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश के चलते उफान पर आई बनास नदी का पानी चौहली पुलिया पर आया हुआ था। शंकर लाल बहते पानी के बीच पुलिया को पार करने लगा, जो कुछ दूर जाने के बाद पानी के तेज बहकर नदी में जा गिरा और बहने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शंकर ने डेढ़ सौ से दो सौ मीटर दूर तक बहने के बाद नदी में स्थित एक अंग्रेजी बंबुल को पकड़ लिया और करीब एक घंटे तक संघर्ष करता रहा। इस बीच मिली सूचना पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सूचना दी। इसके बाद मुख्यालय से टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले ही अंग्रेजी बंबुल उखड़ जाने से शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया। अब एसडीआरएफ व पुलिस की टीम बहे प्रौढ़ की तलाश कर रही है, फिल्हाल उसका पता नहीं चल पाया।

वहीं दूसरी और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चौहली पुलिया पर बनास का पानी आने के बावजूद काछोला पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से वहां जाब्ता तैनात नहीं किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। अगर पुलिसकर्मी तैनात रहते तो शंकर को पुलिया पार नहीं करने देते और उसका जीवन संकट में नहीं पड़ता।

Next Story