भीलवाड़ा में नदी और नाले में तीन लोग बहे,एक किसान की मोत ,नगर निगम के सफाई कर्मी और बुजुर्ग की तलाश जारी

भीलवाड़ा में  नदी और  नाले में तीन लोग बहे,एक किसान की मोत ,नगर निगम  के  सफाई कर्मी  और बुजुर्ग की  तलाश जारी
X

भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले बुधवार को हुई झमाझम बारिस से नदी नाले उफान पर आ गए वही वर्षा जनित हादसों में एक किसान की मोत हो गई शास्त्री नगर में पुलिस चौकी का निकट बरसाती साल में नगर निगम का एक सफाई कर्मचारी और बनास नदी में एक बुजुर्ग बह गया ,जिन की तलाश की जा रही हे।

जानकारी के अनुसार नगर निगम का सफाई कर्मचारी शिवचरण गौरण पुलिस चौकी के निकट बरसात बरसाती नाले को पार करते समय गया।



रात आठ बजे हुई इस घटना के बाद मौके पर नगर निगम का अमला और महापौर राकेश पाठ ओर क्षेत्रीय पार्षद शिव प्रकाश आदि पहुंचे हैं। बचाव और तलाश का काम देर रात तक जारी था।

Next Story