बिजोलिया में तालाब के पास बछड़े का कटा मिला सिर

X
By - भारत हलचल |3 July 2025 9:38 AM IST
बिजौलिया। कस्बे के विजय सागर तालाब के निकट कल स्वतंत्रता सेनानी पार्क में एक बछड़े का कटा हुआ सिर सड़क पर पड़ा और धड़ पार्क के भीतर पड़ा मिला। कान भी कटे हुए पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिजौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक को भी तत्काल बुला शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बछड़े की मौत किसी धारदार हथियार से होने के प्रमाण नहीं मिले हैं। वेटरनरी डॉक्टर के अनुसार बछड़ा छोटा था और संभवतः कुत्तों द्वारा उसका शिकार किया गया हो।पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया
Next Story
