पाबंद करने चौकी ले जाने गई थी पुलिस, लाइसेंसी ने लगाया परेशान करने का आरोप, हंगामा

X
By - bhilwara halchal |3 July 2025 3:37 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मोहर्रम के रूट को लेकर चल रही विवाद की स्थिति के बीच गुुरुवार को पाबंदी की कार्रवाई को लेकर पहुंची पुलिस के समक्ष लाइसेंसी ने परेशान करने का आरोप लगाते हुये हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस की समझाइश से मामला शांत हो गया।
सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सांगानेर में मोहर्रम रूट को लेकर पाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते लाइसेंसी रूस्तम अली को बुलाने पुलिसकर्मी गये। इस दौरान लाइसेंसी ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हये हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पुलिस उसे चौकी ले गई, जहां समझाइश के बाद उसे छोड़ दिया गया। उधर, मुस्लिम समुदाय की महिलाओं सहित कुछ लोगों ने रावला चौक में धरना देने की बात भी सामने आई है।
Next Story
