जहाजपुर में युवक की हत्या ,एक करोड़ मुआवजे की मांग , धरना लगाया , बाजार नहीं खुले, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

X

भीलवाड़ा (हलचल) जिले के जहाजपुर कस्बे में बीती रात को कार की ठेल के टक्कर लगने के बाद एक युवक की पीट पीट का हत्या कर देने के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू किया है , कर समाज ने मृतक के परिवार को एक करोड रुपए के मुआवजे की मांग रखी हे। अब तक बाजार भी नहीं खुले है। देर रात छुटपुट पथराव की भी खबर है।




मौके पर पहुंचे विधायक गोपीचंद मीणा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। तनाव बढ़ता देख पुलिस ने 16 नामजद व 20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कर लिया .



पुलिस के अनुसार टोंक के छावणी के रहने वाले वाले चार युवक सीताराम, सिकंदर, दिलखुश और दीपक कार से जहाजपुर आए थे। ड्राइविंग करने वाले सिकंदर कीर ने बताया कि वे सभी उसकी बहन के यहां एक कार्यक्रम में आए थे।

मुख्य बाजार से निकलने के दौरान उनकी कार एक ठेले से टकरा गई। इसके बाद ठेले वाले के साथ उनका विवाद हो गया। इसी दौरान वहां करीब 20 लोग जमा हो गए और मारपीट करने लगे।उन्होंने सीताराम को बाहर खींचकर सड़क पर गिरा दिया। हमले में सीताराम कीर (25) की मौत हो गई।





खाना कीर ने बताया कि विवाद के बाद सीताराम ने ठेले वाले के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। उसने कहा था कि- हम नुकसान की भरपाई कर देंगे, लेकिन फिर भी मारपीट की गई। इस दौरान हमारी कार का तार भी काट दिया।

इस कारण घायल सीताराम को हम बाइक से ही हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस कार सवार अन्य तीन युवकों को थाने ले गई।यहां उन्हें डेढ़ घंटे तक बैठाकर रखा।




डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। करीब 16 लोगों के खिलाफ नामजद व 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी शरीफ पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ठेला शरीफ का ही था। स्थिति को देखते हुए मौके पर 10 थानों की पुलिस तैनात है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।


Tags

Next Story