एएसआई के मकान में किरायेदार ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी व बच्चे गये थे गांव

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बापूनगर में एक एएसआई के मकान में किराये से रहने वाले ट्रक चालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह, कमरे में अकेला था। उसकी पत्नी व बच्चा गांव गये थे। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार,गेंदलिया गांव निवासी राजेंद्र उर्फ राजू 45 पुत्र शंकरलाल राव 5-7 माह से पत्नी और एक बेटे के साथ बापूनगर में एएसआई के मकान में किराये से रह रहा था। राजेंद्र, ट्रक चालक था। उसकी पत्नी व बच्चा आठ-दस दिन पहले गांव चले गये। इसके बाद राजेंद्र यहां अकेला ही था। बीती रात राजेंद्र ने किन्हीं कारणों के चलते गले में मफलर का फंदा डाला और पंखे से झूल गया। उधर, रात में कमरे में अंधेरा देखकर एएसआई के बेटे ने राजेंद्र को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब उसने खिडक़ी से देखा तो राजेंद्र फंदे से झुलता नजर आया।
खुदकुशी को लेकर प्रताप नगर थाने पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दीवान जानकीलाल ने बताया कि फिल्हाल खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। मृतक के भाई कैलाश की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।