चाय में डाल दी चूहे मारने की दवा, पीने के बाद बिगड़ी महिला की हालत, अस्पताल में तोड़ा दम

चाय में डाल दी चूहे मारने की दवा, पीने के बाद बिगड़ी महिला की हालत, अस्पताल में तोड़ा दम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चाय में भूलवश चूहे मारने की दवा डालकर पीने के बाद अचेत महिला की यहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

रायपुर थाने के दीवान सुनीलकुमार शर्मा ने बताया कि कलालखेड़ी निवासी कांता 32 पत्नी गोवर्धन नाथ सुबह जल्दी उठती है। दो जुलाई को भी कांता नींद से उठी और इसके बाद उसने चाय बनाई। इस दौरान कांता ने भूलवश, चाय में चूहे मारने की दवा डाल दी। इसके बाद कांता ने चाय पी तो उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इसके बाद से उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतका के पीहर नांदवा, देवगढ़ से उसका भाई व अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना की रिपोर्ट मृतका के पति गोवर्धन ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story