शाहपुरा फिर शर्मसार- सडक़ पर मिला भ्रूण, कुत्तों ने नौंचा, जांच में जुटी पुलिस

शाहपुरा फिर शर्मसार- सडक़ पर मिला भ्रूण, कुत्तों ने नौंचा, जांच में जुटी पुलिस
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सोमवार सुबह हुई एक घटना ने शाहपुरा को फिर शर्मसार कर दिया। दरअसल, रामपुरा बस्ती में एक नवजात का भ्रूण मिला, जिसे कुत्ते नौंच रहे थे। फिल्हाल पुलिस यह तय नहीं कर पाई कि यह भ्रूण किसी कुमाता द्वारा फैंका गया या फिर गढ़े हुये शव को कुत्ते निकाल लाये। पुलिस डॉक्टर्स की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुरा की रामपुरा बस्ती में उम्मेद सागर रोड स्थित पानी की टंकी के सामने सोमवार सुबह एक नवजात शिशु का भ्रूण मिला, जिसे कुत्ते नौंच रहे थे। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया। प्रारंभिकतौर पर भ्रूण लगभग 8 से 9 महीने का बताया जा रहा है। आशंका है कि नवजात को जन्म के बाद किसी कुमाता ने फैंक दिया। उधर, पुलिस ने कहा कि हो सकता है, कुत्ते नवजात के गढ़े हुये शव को निकालकर सडक़ पर ले आये। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर्स की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। बता दें कि शाहपुरा में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे कुछ दिन पहले ही कुमाता ने भ्रूण फैंका था, जिसे लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस कुमाता का पता नहीं लगा पाई है।

--

Next Story