बनास नदी में तैरती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, नही हुई पहचान

भीलवाड़ा बीएचएन। शक्करगढ़ थाना इलाके से गुजर रही बनास नदी में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती मिली। पुलिस का कहना है कि यह लाश आगे से बहकर आई है। साथ ही मृतक के पहनावे के आधार पर पुलिस ने यह भी साफ कर दिया कि यह शव पिछले दिनों काछोला इलाके से पानी के तेज बहाव में बनास नदी में बहे व्यक्ति का भी नहीं है।
शक्करगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर बनास नदी में लाश तैरने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम भरनी-केसरपुरा के बीच बनास नदी पर पहुंची, जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता मिला। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक टीशर्ट पहने है। साथ ही यह शव भी आगे से नदी में बहकर आया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह शव, करीब एक सप्ताह पूर्व काछोला इलाके में पुलिया पार करते समय बनास नदी में बहे व्यक्ति का भी नहीं है। उस व्यक्ति ने धोती-कुर्ता पहन रखा था। फिल्हाल पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।