जुलूस में उपद्रवी लगा रहे थे नारा …पांच मिनट पुलिस हटा लो, फिर पुलिस ने किया यह हाल

जुलूस में  उपद्रवी लगा रहे थे  नारा …पांच मिनट पुलिस हटा लो, फिर पुलिस ने किया यह हाल
X

गोरखपुर UP.

जिले के गीडा थानाक्षेत्र स्थित पिपरोली बाजार में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें मोहर्रम के दसवीं का जुलूस निकल रहा था उनमें उपद्रवी नारा लगा रहे थे कि…पांच मिनट पुलिस हटा लो, यह बिल्कुल उसी का रीमेक था जैसे अकबरुद्दीन ओवैसी सिर्फ 15 मिनट पुलिस हटाने की मांग कर रहा था। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों में उबाल आ गया और वे इस जुलूस में शामिल अराजक तत्वों पर कारवाई की मांग पर अड़ गए, थोड़ी ही देर में गीडा थाने पर भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए और लिखित तहरीर दी।

गीडा थाना पुलिस ने वीडियो से आरोपियों को चिन्हित कर छापेमारी शुरू कर दी और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाने ले जाकर कानून से खिलवाड़ करने का अच्छा सबक सिखाया। अब तीनों उपद्रवी घुटने के बल पर चलकर रोते हुए हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हो रहा ही। गीडा पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Next Story