पंडेर सरपंच पत्नी को पदभार ग्रहण नहीं कराने पर पति चढ़ा मोबाइल टावर पर, मचा हडक़ंप

X

भीलवाड़ा बीएचएन। सरपंच पद से हटाने के राज्य सरकार के आदेश पर राजस्थान हाईकोट से स्टे मिलने के बावजूद पंडेर सरपंच ममता मुकेश जाट को पदभारग्रहण नहीं करवाने से नाराज पति मुकेश जाट गुरुवार को पंचायत के नजदीक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस घटना से वहां हडक़ंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, जो सरपंच पति से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।

पंडेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्राम पंचायत पंडेर की सरपंच एवं पूर्व प्रशासक ममता मुकेश जाट मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत भवन पहुंची, लेकिन वहां मुख्य द्वार पर ताले लगे होने से उन्हें अंदर प्रवेश नहीं मिल पाया। ऐसे में ममता मुकेश जाट पदभारग्रहण नहीं कर पाई। ऐसे में पंचायत के बाहर ही धरना शुरु कर दिया गया। तीन दिन बीत जाने के बावजूद सरपंच को पदभार ग्रहण नहीं कराने से नाराज सरपंच पति मुकेश जाट गुरुवार दोपहर करीब सवा दो बजे पंचायत के नजदीक स्थित निजी मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि जाट की मांग, उसकी सरपंच पत्नी को कार्यभार ग्रहण करवाने की है। उधर, जाट के मोबाइल टावर पर चढऩे की खबर फैलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पंडेर थाना प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये, जो मुकेश जाट को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि राज्य सरकार ने सरपंच ममता मुकेश जाट को पद से हटा दिया था। इस आदेश के विरोध में सरपंच ने राजस्थान हाईकोर्ट की शरण लेकर सरकार के उक्त आदेश पर स्टे ले लिया, लेकिन वे पदभारग्रहण नहीं कर पाई। सरपंच ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना से पदभार ग्रहण करने से पहले ही वर्तमान प्रशासक और ग्राम विकास अधिकारी पंचायत के ताले लगा गए।

Next Story