दो साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी शाहरुख खान उदयपुर से पकड़ा गया

दो साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी शाहरुख खान उदयपुर से पकड़ा गया
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की रायपुर पुलिस ने गंभीर मारपीट के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपित को उदयपुर से दबोच लिया। आरोपित पर 5 हजार रुपये ईनाम घोषित था।

रायपुर पुलिस के अनुसार, कोशिथल निवासी छोटू खां 51 पुत्र अहमद हुसैन मंसूरी ने 3 जून 2023 को रिपोर्ट दी कि मोहम्मद शाहरुख व अन्य ने मिलकर उसके अंकल के बेटे आरिफ मोहम्मद पुत्र फतेह मोहम्मद मंसूरी के के साथ सरिये व लाठियों से गंभीर मारपीट की। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस मामले में कोशिथल निवासी मोहम्मद शाहरूख 31 पुत्र अयुब मोहम्मद छीपा दो साल से फरार था। पुलिस ने उक्त आरोपित को उदयपुर से डिटेन करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को थानााप्रभारी सुरेंद्रर कुमार, दीवान शिवराज और कांस्टेबल जसवंत सिंह ने अंजाम दिया।

Next Story