अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति-पत्नी में हुई थी बोलचाल, जांच में जुटी पुलिस

अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति-पत्नी में हुई थी बोलचाल, जांच में जुटी पुलिस
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मंडी गांव में एक अधेड़ की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की माने तो इससे पहले मृतक की उसकी पत्नी के साथ बोलचाल भी हुई थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंडी निवासी सोहनलाल 55 पुत्र केसू सालवी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना शुक्रवार को पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया, जिसे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में मृतक के भाई लक्ष्मण ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

पुलिस ने बताया कि कल रात सोहन की उसकी पत्नी से पारिवारिक मामले में बोलचाल हो गई थी। इसके चलते सोहन, अपने घर से भाई लक्ष्मण के घर चला गया। जहां कुछ देर रुकने के बाद वह पुन: अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में वह नीचे गिर पड़ा। परिजन, उसे लेकर आमेट अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को पुन: गांव ले आये। पुलिस अब सोहन की मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story