पचास मिनिट के अंतराल में गुलाबपुरा और बिजयनगर में दो एटीएम लूटने की कोशिश, पुलिस पहुंची तो भाग छूटे दो बदमाश

भीलवाड़ा बीएचएन। एटीएम लुटेरों ने एक बार फिर जिले में दस्तक दी है। बिना नंबरी बाइक पर सवार इन बदमाशों ने दो जिलों में शुक्रवार अलसुबह 50 मिनिट के अंतराल में दो एटीएम लूटने की कोशिश की, लेकिन वे, अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। ये वारदातें भीलवाड़ा के गुलाबपुरा और ब्यावर के बिजयनगर में हुई। पुलिस की माने तो दोनों ही एटीएम पर कोई सुरक्षागार्ड मौजूद नहीं था। अब सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुलाबपुरा कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पर शुक्रवार सुबह करीब 5.20 बजे बिना नंबरी बाइक पर सवार दो बदमाश आये। एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा एटीएम में घुसा। इस बदमाश ने एटीएम में लगी प्लेट खोल दी। इसी दौरान बैंक के मुंबई स्थित कंट्रोल रूम में अलार्म बजा। कंट्रोल रूम से गुलाबपुरा थाने को सूचना दी गई। सूचना पुलिस को सुबह करीब 5.30 बजे मिली। इसके चलते दीवान महेंद्र सिंह मय जाब्ता के 5.40 बजे एटीएम पर पहुंचे, जहां दोनों बदमाश बिना नंबरी बाइक के साथ एटीएम के बाहर खड़े मिले, जो पुलिस वाहन को आता देखकर बाइक पर सवार होकर रवाना हो गये। पुलिस ने इनका पीछा किया तो करीब दस मीटर दूर ही मोड के बाद से बदमाश संकरी गली में घुस गये और सदर बाजार की ओर भाग निकले। पुलिस का वाहन इस गली में नहीं घुस पाया। इसका फायदा उठाकर दोनों ही बदमाश भागने में सफल हो गये। बाद में पुलिस ने संभावित स्थानों पर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि एक बदमाश मेरुन रंग का टीशर्ट पहने था। इस एटीएम से बदमाश राशि नहीं ले जा पाये। अभी बैंक प्रबंधन की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी गई।
गुलाबपुरा पुलिस का कहना है कि कस्बे से पहले इन्हीं बदमाशों ने नजदीकी कस्बे बिजय नगर में पीपली चौराहा स्थित एसबीआई का एटीएम तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वहां भी इन बदमाशों को सफलता नहीं मिल पाई। बिजय नगर में इन बदमाशों ने सुबह 4.30 बजे वारदात को अंजाम दिया। अब दोनों ही जिलों की पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी है।
वारदात से पहले रैकी
पुलिस का कहना है कि गुलाबपुरा में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सभी रास्तों से परिचित थे। ये ही वजह है कि पुलिस को आता देखकर वे पतली गली में जा घुसे और आसानी से भाग निकले। ऐसे में माना जा रहा है कि वारदात से पहले बदमाशों ने इलाके में रैकी की होगी।
दोनों ही एटीएम पर नहीं थे सुरक्षागार्ड
पुलिस की माने तो बिजयनगर के पीपली चौराहा स्थित एसबीआई और गुलाबपुरा के पीएनबी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं थे। इन एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे थी। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और एटीएम लूटने की कोशिश की, लेकिन गनीमत रही कि बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये और इन एटीएम में रखी राशि लुटने से बच गई।
