पानी खींचते कुएं में गिरे किशोर की डूबने से मौत

X
By - bhilwara halchal |11 July 2025 11:37 PM IST
भीलवाड़ा BHN। जिले के जोधा का खेड़ा गांव के एक किशोर की शुक्रवार को कुएं से पानी खींचते समय अंदर गिरने से मौत हो गई।
आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि जोधा का खेड़ा गांव निवासी लोकेश 16 पुत्र नारायण गुर्जर शुक्रवार दोपहर खेत पर था। जहां वह कुएं से पानी खींचते समय पैर फिसलने से अंदर जा गिरा और डूब गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच, लोकेश को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को आसींद अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Next Story
