नशा तस्करों पर कसे नकेल, अवैध रूप से हांसिल की प्रोपर्टी को करायें सीज - पुलिस अधीक्षक

भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव शुक्रवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में नशे के अवैध कारोबार पर गंभीर नजर आये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करों पर नकेल कसने के आदेश दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक यादव ने अधिकारियों से कहा कि शहर व कस्बों में एमडी ड्रग्स, स्मैक, डोडा-चूरा व अफीम के अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती दिखायें। केस दर्ज कर ऐसे तस्करों को गिरफ्तार करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अवैध कारोबार में लिप्त रह चुके तस्करों की प्रोपर्टी जैसे मकान, गाड़ी, जमीन आदि का ब्यौरा जुटाकर प्रोपर्टी को सीज करवाने की कार्रवाई करायें।
पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों व महिलाओं के साथ होने वाले रेप व छेड़छाड़ जैसे अपराधों पर भी गंभीरता दिखाई और अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज के बाहर और आस-पास गश्त करें और इसे नियम बना लें। इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री रोकने व नाबालिग लड़कियों की फरारी आदि की रोकथाम के लिए भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक पुलिस अधिकारी को 30 दिन की कार्ययोजना बनाकर पर डे का टास्क दिया। इसके तहत पुराने अपराधियों की धरपकड़, थाने के हथियारों की साफ-सफाई, बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश आदि दिशा-निर्देश शामिल थे। उन्होंने बढ़ती चेन लूट व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व गश्त व्यवस्था को माकूल बनाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। मीटिंग सुबह 11 से शाम छह बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित हुई। मीटिंग में एएसपी मुख्यालय, सहाड़ा और शाहपुरा के साथ ही जिले के सभी डीएसपी व एसएचओ मौजूद थे।
