भीलवाड़ा में चोर-लुटेरे बेखौफ, स्कूटर सवार महिला की चेन लूटी, सूने दो मकानो में दिनदहाड़े दिखाये हाथ, दहशत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में चोर-लुटेरे बेखौफ हैं और वारदात-दर-वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस गंभीर नहीं है। ऐसे ही बदमाशों ने बीती रात कोतवाली थाना इलाके में काशीपुरी में घर लौट रही स्कूटर सवार महिला के गले से पेंडिल सहित डेढ़ तोला सोने की चेन लूट ली। वहीं रायला के रामदेवजी का खेड़ा में व कुंडियाकलां में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो सूने मकानों से नकदी व जेवरात चुरा लिये। इन वारदातों के बाद आमजन में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुरी निवासी मिनाक्षी पत्नी नवलसिंह सुराणा, अपनीे जेठानी रेखा के साथ रामधाम क्षेत्र से गुरुवार रात स्कूटर से घर लौट रही थी। कॉलोनी में ही अपने मकान से तीन-चार मकान पहले पहुंची थी कि पहले से पीछा करते हुये आये बाइक सवार बदमाश ने स्कूटर पर पीछे बैठी रेखा के गले पर झपट्टा मारकर डेढ़ तोला सोने की चेन मय पेंडिल के झपट ली और फरार हो गया। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। सुराणा ने शुक्रवार को लूट का मामला दर्ज करवाया।
इसी तरह चोरी की दो वारदातें रायला थाना इलाके से सामने आई है। पुलिस के अनुसार, रायला में ही रामदेवजी का खेड़ा निवासी मोहनलाल रैगर के परिवारजन घर से बाहर गये थे। बेटी बकरियां चराने गई। दोपहर दो बजे जब वह लौटकर आई तो सूने मकान के ताले टूटे मिले। सामान बिखरा पड़ा था। उसने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सार-संभाल की तो 70 हजार रुपये की नकदी, चांदी व सोने के जेवरात गायब मिले। बताया गया है कि मोहन लाल की बेटी की एक माह पहले शादी हुई थी। शादी में हथलेवा के रूप में राशि और गहने आये थे, जो घर में रखे थे। यह नकदी व गहने चोर ले गये। इसी थाना सर्किल में एक अन्य वारदात कुंडिया खुर्द में मोतीलाल शर्मा के घर में हुई। बताया गया है कि शर्मा परिवार के सदस्य भी घर से बाहर थे। मकान सूना होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने पीछे की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और पांच कमरों के ताले चटका दिये। चोरों ने इस मकान से छह हजार रुपये की नकदी, एक तोला सोना और आधा किलो चांदी के गहने चुरा लिये। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु की। उधर, बढ़ती वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल है।
