मेजा नहर में मिली प्रौढ़ की लाश, सडक़ हादसे में युवक की मौत, एक अन्य घायल

मेजा नहर में मिली प्रौढ़ की लाश, सडक़ हादसे में युवक की मौत, एक अन्य घायल
X

भीलवाड़ा में मेजा नहर में एक प्रौढ़ की म‍िली लाश

भीलवाड़ा बीएचएन। मेजा नहर में एक प्रौढ़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं बिजौलियां इलाके में बीती रात ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्रताप नगर थाने के दीवान जानकी लाल ने बताया कि आवरी माता मंदिर के पास मेजा नहर में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की लाश तैरने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नहर से निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया। इस बीच, मृतक की पहचान बापूनगर में छात्रावास के पीछे रहने वाले मंगलसिंह 50 पुत्र उम्मेदसिंह राजपूत के रूप में कर ली गई।

दीवान ने बताया कि मृतक के भाई तेज सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगल सिंह शराब पीने के आदी थे, जिनकी मेजा नहर में गिरने से मौत हो गई। उनकी मौत पर किसी प्रकार की शंका नहीं है। तेज सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया।

उधर, एक अन्य घटना बीती रात बिजौलियां थाना इलाके में कामां कट पर हुई। दीवान दलाराम ने बताया कि कामां निवासी दिनेश 28 पुत्र चुन्नीलाल रैगर व गणेशपुरा निवासी सागर 45 पुत्र हीरा धाकड़ बीती रात कामां चौराहा से बाइक पर गांव के लिए रवाना हुये। इस दौरान कामां कट पर बिजौलियां से कोटा की ओर जा रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों व्यक्ति घायल हो गये। बताया गया है कि हादसे के समय परिजन भी आसपास मौजूद थे, जिन्होंने ट्रेलर का पीछा किया, लेकिन चालक ने उनको भी कुचलने का प्रयास किया। इस बीच, घायल दिनेश व सागर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दिनेश की मौत हो गई। वहीं सागर को भर्ती कर लिया गया, जिसका उपचार किया जा रहा है। दोनों ही व्यक्ति पेशे से चालक बताये गये हैं। पुलिस ने दिनेश का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Next Story