दो किसानों की मौत, एक पर गिरी आकाशीय बिजली, दूसरे को बोलेरो ने मारी टक्कर

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में दो किसानों की मौत हो गई। एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से, जबकि दूसरे की बोलेरो की टक्कर से जान गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।
हनुमान नगर थाने के दीवान कालूराम ने बताया कि केसरपुरा निवासी रामकिशन 70 पुत्र देवीलाल मीणा रविवार को घर से खेत पर गये। जहां वे खेत में यूरिया खाद का छिडक़ाव कर रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरु हो गई । इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से रामकिशन की मौत हो गई। देर शाम मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया। मीणा के शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के बेटे हुकुमसिंह मीणा ने पुलिस को दी।
उधर, दूसरी घटना सुभाषनगर थाना इलाके से सामने आई है। दीवान देवीलाल ने बताया कि कीरखेड़ा निवासी शंभूलाल 45 पुत्र भैंरूलाल कीर सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से पैदल ही खेत जा रहे थे। इस दौरान छापरी चौराहा पर छापरी की ओर से आई बोलेरो ने शंभूलाल को चपेट में ले लिया। हादसे में शंभुलाल गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।
