राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में  भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
X

मध्य प्रदेश के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब निम्न दबाव में बदल गया है, जिसका प्रभाव दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक फैल गया है। इसके चलते कोटा के खतौली और पाली में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। अगले 48 घंटों में कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अजमेर, जयपुर और बीकानेर संभाग में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उधर अगले 24 घंटों में भीलवाड़ा बूंदी चित्तौड़गढ़ झालावाड़ कोटा पाली राजसमंद शाहपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा/आंधी/बिजली गिरने की संभावना है।

Next Story