भाई को बचाने कूदी बहन भी डूबी, दोनों की मौत

भाई को बचाने कूदी बहन भी डूबी, दोनों की मौत
X

राजसमंद । जिले के कुंभलगढ़ थाना क्षेत्र के पीपला पंचायत के जड़पा गांव में तालाब में डूबने से बहिन भाई की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार जड़पा गांव के किसान किशन सिंह परमार के 9 साल के बेटे रमेश और 11 साल की बेटी भावना, रोज की तरह गांव के बाहर जड़ का तालाब के किनारे अपनी भैंसें चरा रहे थे। रमेश कक्षा 6 में था। बहन भावना ने कुछ समय पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी ।

रमेश ने पानी में छलांग लगा दी। रमेश कुछ ही पल में गहरे पानी में समा गया। तालाब किनारे बैठी भावना की नजर भाई पर पड़ी तो वह दौड़ती हुई आई। भाई की छटपटाहट देख उसने तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन न वो रमेश को बचा पाई और न खुद बाहर लौट पाई। ऐसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Tags

Next Story