आधी रात को हाइवे पर चाकूबाजी, युवक ने दो लोगों पर किया हमला, दोनों भर्ती

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा बाइपास पर पांसल सरहद में एक होटल के पास बीती रात एक युवक ने दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, पुर थाना पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिली, लेकिन अब तक पीडि़त पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।
पुर थाने के एएसआई ताराचंद यादव के अनुसार, भोम सिंह 35 व रतन सिंह नामक दो युवक बीती रात पांसल सरहद में एक होटल पर खाना खाने गये थे। खाने के बाद वह होटल से निकले, तभी किसी बात को लेकर कुणाल सिंह नामक युवक ने भोम सिंह व रतन सिंह से झगड़ा कर उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एएसआई यादव का कहना है कि इस घटना को लेकर पीडि़त पक्ष ने कोई रिपोर्ट अब तक नहीं दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वास्तविकता सामने आ पायेगी।
