सुरास में आधी रात को मकान का दरवाजा तोडक़र घुसे लोग, दो ममेरे भाइयों पर हमला कर नकदी व महिलाओं से गहने लूटे

सुरास में आधी रात को मकान का दरवाजा तोडक़र घुसे लोग, दो ममेरे भाइयों पर हमला कर नकदी व महिलाओं से गहने लूटे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सुरास गांव में बीती रात एक मकान का दरवाजा तोडक़र घुसे लोगों ने घर में सोये दो ममेरे भाइयों पर हमला कर नकदी, जबकि महिलाओं से गहने लूट लिये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीडि़त पक्ष ने इस वारदात को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी है।

बरुंदनी निवासी भागचंद 47 पुत्र नोला मीणा अपने मामा के घर सुरास आया हुआ था। रात को भागचंद व सुरास निवासी उसका ममेरा भाई मोहन 40 पुत्र बालूराम मीणा घर में सो रहे थे। इस दौरान कुछ लोग दरवाजा तोडक़र मकान में घुस आये। इन लोगों ने भागचंद व मोहन के साथ लाठियों और पत्थरों से मारपीट की। इससे दोनों घायल हो गये। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गुरुवार दोपहर पीडि़त मोहनलाल मीणा की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी। मोहन ने रिपोर्ट में 12 लोगों को नामजद करते हुये 5-7 अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। मोहन ने बताया कि 16 जुलाई की रात 11.30 बजे वह, अपनी पत्नी, दो बच्चे और बरुंदनी निवासी भुआ का लडक़ा भागचन्द पुत्र नोला मीणा घर में सो रहे थे। इस दौरान देबी लाल पुत्र कल्याण मीणा, नारायण पुत्र देबी लाल मीणा, नारायण पुत्र राम लाल मीणा सहित अन्य लोग हथियारो से लैस होकर कुल्हाडी, तलवार, चाकू, लाठियां व पत्थर लेकर आये और जबरन परिवादी के मकान के मुख्य द्वार के अन्दर घूसने का प्रवेश किंया, लेकिन दरवाजा लोहे का होने से वे तोड़ नहीं पाये। कांच तोड़ दिया। इसके बाद ये आरोपित परिवादी के मकान की पीछे. की दीवार से कूदकर चद्दर के दरवाजें को तोडक़र मकान के अन्दर जबरन घूसे। आरोप है कि इन लोगों ने परिवादी की पत्नी काली देवी से रामनामी व मांदलिया छीन लिया। साथ ही काली को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। वह जोर जोर से चिल्लाई ।

हल्ला सुनकर परिवादी व उसकी बुआ का बेटा भागचंद नींद से उठे। इस पर आरोपितों ने कुल्हाडी, लाठियों, तलवार, चाकु, पत्थर आदि से परिवादी व उसके भाई भागचंद के साथ मारपीट की। भागचन्द के सिर में गम्भीर चोटे आई, उसकी एक आँख फूट गई। आरोपितों ने परिवादी मोहनलाल से 30 हजार रुपये भी लूट लिये । यहां से वे दीवार फांदकर परिवादी के पिता के मकान में गये और पिता बालूराम व भाभी प्यारी के साथ मारपीट की। दो तोला सोने की रामनामी और मांदलिया, चांदी की कनगती और 50 हजार रुपये लूट लिये। ये आरोपित धमकी देकर गये कि यह गांव और अपनी जमीन जायदाद छोडक़र चले जाना, अन्यथा तुम लोगों को आंज तो जिन्दा छोड़ दिया है । अगली बार जान से खत्म कर देंगे। पुलिस थाने में सूचना या रिपोर्ट देने की कोशिश मत करना नही तो सब को खत्म कर देंगे। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई की गुहार की है।

Next Story