देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, शव की नहीं हुई पहचान

देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, शव की नहीं हुई पहचान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सुभाषनगर थाना इलाके में बीती देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, जिससे कि युवक उछल कर सडक़ की दूसरी और जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

सहायक उप निरीक्षक मदनलाल मीणा ने बताया कि बीती देर रात करीब साढ़े बारह बजे केशव हॉस्पीटल के नजदीक जैन मंदिर के सामने एक युवक डिवाइडर से उतरा, तभी पालड़ी की ओर से आई तेज रफ्तार कार युवक को टक्कर मारकर भाग निकली। टक्कर से युवक उछल कर सडक़ की दूसरी और जा गिरा। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान के प्रयास किये गये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। एएसआई का कहना है कि युवक के पास एक टिफिन मिला है। उसके हाथ पर ओम गुदा है। वह पेंट-शर्ट और हवाई चप्पल पहने है। माना जा रहा है कि यह युवक आस-पास कहीं मजदूरी कर रहा था। फिल्हाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ ही सीसी टीवी फुटेज खंगालकर दुर्घटनाकारित करने वाली कार की पहचान के प्रयास कर रही है।

Next Story