बिजली लाइन को छू गया लोडर का बूम, हेल्पर की करंट लगने से मौत

बिजली लाइन को छू गया लोडर का बूम, हेल्पर की करंट लगने से मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना सर्किल में पट्टी फर्सी स्टॉक पर लोडर पर हेल्पर का काम करने वाले युवक की गुरुवार को करंट लगने से मौत हो गई। हादसा, लोडर का बूम बिजली लाइन को छू जाने से हुआ। वहीं लोडर चालक को भी करंट लगने की बात सामने आई है।

बिजौलियां थाने के दीवान हरी सिंह ने बीएचएन को बताया किचंपापुर निवासी अमित 21 पुत्र कालू बंजारा, काटबड़ा में स्थित पट्टी फर्जी स्टॉक पर लोडर पर हेल्पर का काम कर रहा था। गुरुवार सुबह अमित चेन से पत्थर बांध रहा था, तभी लोडर का बूम उपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन को छू गया, जिससे अमित करंट की चपेट में आ गयेा और उसकी मौत हो गई। वहीं चालक को भी करंट लगा है। शव को बिजौलियां अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story