भीलवाड़ा में मंगल ब्रांड के नाम से बैचा जा रहा नकली खोपरा पावडर जब्त, मुकदमा दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बाजार नंबर 2 स्थित एक दुकान से पुलिस ने मंगल ब्रांड का 38 किलो नकली खोपरा पाउडर बरामद किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने यह छापेमारी ऋषभ ट्रेडिंग पर की, जहां यह नकली खोपरा पावडर मिला।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर शंभुदयाल ने बताया कि चंडीगढ़ स्थित स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायत मिली कि मंगल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से भीलवाड़ा में नकली खोपरा पावडर बेचा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ऋषभ ट्रेडिंग कंपनी पर छानबीन की। जहां मंगल ब्रांड के नाम से डूप्लीकेट 38 किलो खोपरा पाउडर मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। यह खोपरा पाउडर एक-एक किलो की पैकिंग में था। सब इंस्पेक्टर का कहना है कि स्थानीय व्यापारी ने बिल पेश करते हुये कहा कि यह माल उन्हें जयपुर की डेली ट्रेडिंग कंपनी, मनिहारी का रास्ता, त्रिपोलिया बाजार ने सप्लाई किया था। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
