व्यापारी, दो बेटों व बेटी पर हमला, चारों अस्पताल में भर्ती

व्यापारी, दो बेटों व बेटी पर हमला, चारों अस्पताल में भर्ती
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कृषि उपज मंडी के सामने एक व्यापारी व उसके दो बेटों व एक बेटी पर शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया। चारों को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में पीडि़त पक्ष ने कोतवाली में भी रिपोर्ट दी है।

हेमंत पुत्र पवन शर्मा ने जिला अस्पताल में मीडिया को बताया कि उसके पिता की कृषि मंडी के सामने महिला आश्रम रोड पर गीताजंलि वस्त्र भंडार के नाम से शॉप है। शुक्रवार सुबह पिता पवन कुमार शॉप पर गये, जहां उन्हें दुकान का बैनर फटा मिला। इसे लेकर उन्होंने महावीर को उलाहना दिया।

हेमंत ने कहा कि उसके पिता को महावीर ने थप्पड़ मार दिया। इस दौरान, वह, अपने भाई मनोज के साथ घर पर बैठे शॉप पर लगे सीसी टीवी कैमरे का लाइव देख रहे थे। पिता से मारपीट होते देखकर वे शॉप पर पहुंचे। इस दौरान महावीर ने अन्य लोगों को वहां बुला लिया। हेमंत ने कहा कि इसके बाद महावीर सहित अन्य लोगों ने उसके साथ ही पिता पवन, भाई मनोज व बहन अंजू पर हमला कर दिया। इससे चारों को गंभीर चोट आई। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, कोतवाली थाने के एएसआई सत्यकाम ने बताया कि पीडि़त पक्ष की ओर से अंजू ने रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story