जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीशीटर के साथ दिखे पुलिस के दो हैडकांस्टेबल सस्पेंड, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दिये आदेश

जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीशीटर के साथ दिखे पुलिस के दो हैडकांस्टेबल सस्पेंड, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दिये आदेश
X

भीलवाड़ा बीएचएन । एक हिस्ट्रीशीटर के साथ जन्म दिन की पार्टी में दिखे भीलवाड़ा पुलिस के दो हैडकांस्टेबल को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह आदेश जारी किये।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो किसी जन्म दिन की पार्टी से संबंधित था। इसमें कोतवाली थाने का हैडकांस्टेबल विजेंद्र सिंह व पुलिस लाइन में तैनात करण सिंह, मांडल थाने के हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर के साथ नजर आये। इसके चलते दोनों को आज सस्पेंड कर दिया गया। उधर, इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मी सकते में हैं।

Next Story