दिल्ली में बैठे युवक ने दी सुपारी,बाप बेटे पर फेंका एसिड, तीन आरोपित गिरफ्तार

दिल्ली में बैठे युवक ने दी सुपारी,बाप बेटे पर फेंका एसिड, तीन आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने बाप बेटे पर एसिड फेंकने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक माह पुरानी इस वारदात की सुपारी दिल्ली में बैठे युवक ने दी थी। गंगापुर पुलिस ने बताया कि 19 जून 2025 की रात को सीएससी गंगापुर से सूचना मिली कि दो व्यक्तियों पर एसिड अटैक हुआ है दोनों को गंगापुर लाया गया। इस सूचना पर ड्यूटी ऑफिसर में जाब्ता के गंगापुर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित धर्मराज बैरवा और जमनालाल बेरवा का मेडिकल के साथ ही प्राथमिक उपचार करवाया उसके बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया अगले दिन 20 जून को पीड़ित जमनालाल पुत्र नंदलाल बेरवा निवासी भरक ने लिखित रिपोर्ट पुलिस को दी। जमुनालाल ने रिपोर्ट में बताएगी वह अपने बेटे धर्मराज के साथ 8:30 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए रवाना हुए रात 8:40 बजे गुड्डा से आगे माता जी का खेड़ा किराए पर एक बाइक से दो व्यक्ति आय जिन्होंने बाइक को ओवरटेक कर उन पर तरल पदार्थ फेंका जिससे उसके गले में और पुत्र के शरीर पर जलन महसूस होने लगी । इसके बाद वह गंगापुर अस्पताल गए। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित जमनालाल के कार्य स्थल से गांव भारत तक रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, तकनीकी विश्लेषण तथा आज सूचना के आधार पर पीड़ित जमनालाल बेरवा के मोहल्ले में रहने वाले लालचंद उर्फ लालू पुत्र सोहनलाल बेरवा निवासी भरक को रोहिणी दिल्ली से डिटेन कर थाने लाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की गई। आरोपित लालचंद ने कबूल किया कि उसने रोहिणी दिल्ली से एसिड अटैक की घटना के लिए उसके गांव के ही प्रकाश पुत्र गंगाराम बेरवा निवासी भरक ने नरेंद्र पुत्र राधेश्याम गर्ग और बलवीर सिंह पुत्र शालू सिंह निवासी भरक को सुपारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश बेरवा और नरेंद्र गर्ग को भी थाने लाकर पूछताछ की। घटना में संलिप्तता पाए जाने पर प्रकाश, लालचंद और नरेंद्रर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन की डिमांड पर भेज दिया गया। उधर, पुलिस जांच में पता चला है कि इस वारदात में शामिल बलवीर सिंह वारदात के तीन-चार दिन बाद ही आइसक्रीम की फैक्ट्री में काम करने के लिए धूलिया महाराष्ट्र चला गया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह घटना अवैध संबंधों के संदेह को लेकर लालचंद बैरवा ने प्रकाश बेरवा, बलवीर सिंह और नरेंद्र गर्ग को रुपए देकर कार्रवाई है। मामले की जांच और आरोपियों से पूछताछ जारी है।। इस कार्रवाई को गंगापुर थाना अधिकारी लीलाधर मलवीय, सहायक उप निरीक्षक रजाक मोहम्मद, दीवान तराचंद, कांस्टेबल सुरेश कमार, सुभाष, मुकेश कुमार अनिल कुमार, रामदेव और सुरेश ने अंजाम दिया।


Next Story