कॉलेज के ऊपर गिरे सैन्य विमान के भयानक वीडियो आए सामने, बुरी तरह जले छात्र तड़पते-भागते नजर आए !

X
By - vijay |21 July 2025 3:18 PM IST
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 ट्रेनर जेट विमान राजधानी के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन कॉलेज के पास दियाबारी इलाके में क्रैश होकर गिर गया।यह हादसा स्थानीय समयानुसार करीब दोपहर 1:30 बजे और भारतीय समयानुसार करीब 1:00 बजे हुआ।
जरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। हादसे के बाद का दृश्य इतना भयावह था कि इलाके में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और आसपास के घरों और कॉलेजों में दहशत फैल गई।
Tags
Next Story
