हिस्ट्रीशीटर गुर्जर के कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप: प्रताप नगर थाने का हैडकांस्टेबल और बागौर थाने का कांस्टेबल निलंबित

X
By - bhilwara halchal |21 July 2025 4:22 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। प्रतापनगर थाने के हैडकांस्टेबल और बागौर थाने के कांस्टेबल पर निलंबन की गाज गिरी है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने प्रतापनगर थाने के हैडकांस्टेबल बद्रीलाल 476 और बागौर थाने के कांस्टेबल विष्णु गुर्जर 770 को निलंबित किया है। इनके संबंध में दो अलग-अलग आदेश जारी किये गये हैं। आदेश के अनुसार, इन दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन में रहेगा। इसके अलावा निलंबन अवधि में इन्हें वेतन का 1/2 (वेतन का आधा) भाग ही मिलेगा। बताया गया है कि इन पुलिसकर्मियों पर भी हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर के जन्म दिन कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि इससे पहले जन्म दिन के एक अन्य कार्यक्रम में गोपाल गुर्जर के साथ नजर आये कोतवाली थाने व पुलिस लाइन के दो हैडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था।
Next Story
