मिनी बस ट्रेलर से भिड़ी,एक की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल,सांवलिया जी से लौटते समय हुआ हादसा

भीलवाड़ा/गंगरार (सोनिया) चित्तौडग़ढ़ से भीलवाड़ा की ओर आ रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस गंगरार में होटल कृष्णा के पास ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये।
बता दें कि लसाडिय़ा (शाहपुरा) के श्रद्धालु सांवलिया जी के दर्शन करने गये थे। ये लेाग दर्शन के बाद मिनी बस से अपने गांव लौट रहे थे। गंगरार क्षेत्र में आगे चल रही एक पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पिकअप को बचाने के लिए ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये, तभी पीछे से आ रही मिनी बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें 2 पुरुष और 1 महिला को गंगरार सीएचसी ले जाया गया,जबकि 3 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। इनमें से एक मुंहला शाहपुरा निवासी मगनालाल 55 पुत्र रामकरण कुमावत को यहां जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया । उधर, हादसे की सूचना मिलने पर गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु करवा दिया।
