टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, तीन गंभीर घायल
X
By - मदन लाल वैष्णव |25 July 2025 7:02 PM IST
भीलवाड़ा । आसींद थानान्तर्गत पड़ासोली चौराहे के निकट टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है। आसींद थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र ने हलचल को बताया कि नेशनल हाइवे स्थित पड़ासोली चौराहे पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक पर जा रहे युवकों के टक्कर मार दी जिससे ओजियाणा निवासी बलवीर पिता राजू सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश भील, दिनेश भील व नैनू सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हुए है। ये सभी बदनोर थाने के ओजियाणा के रहने वाले है। घायलों को उपचार के लिए आसींद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Next Story
