भीलवाड़ा के दो थानों की पुलिस तस्करों की थार पर नहीं पा सकी पार , गोली भी चलाई लेकिन भाग निकले तस्कर देखिए वीडियो
भीलवाड़ा/मांडल (सोनिया हलचल), उप नगर पुर पुलिस थाने की नाकेबंदी को तोड़कर भागे तस्करो की थार को मांडल थाना पुलिस भी नहीं रोक पाई और गोली चलाये जाने के बावजूद सटीक निशाना नहीं लगने से थार का टायर फटा नहीं, जिससे वह भाग छूटे। दो थानों की पुलिस की नाकेबंदी तोड़ने , पीछा करने और गोली चलाने के बावजूद थार का वार पुलिस पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए थार को ले भागे आरोपियों की तलाश में प्रदेश भर में नाकेबंदी कराई है। लेकिन अब तक तस्करों का सुराग नहीं लग पाया हे। भीलवाड़ा में पहले भी तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ में पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं और निहत्थ तस्करों को पुलिस के नहीं पकड़ पाने को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं हे!
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि एक काले रंग की थार में भारी मात्रा में डोडा-चूरा की तस्करी की जानी है। इस पर पुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई थी। तेज गति ओर लहराते हुए एक काले रंग की थार आई और पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर मांडल की ओर भाग निकली। तस्कर के आने की सूचना के बाजूद अपने दो जवानों को पहले गवा चुकी पुलिस ने शायद नाकेबंदी के पुख्ता इंतजाम नहीं किया जिससे थार भागने में सफल रही ऐसे में, पुर पुलिस ने थार के नाकेबंदी तोड़ने की सूचना मांडल थाने को देते हुए अलर्ट किया, थार वहां दिखी तो मांडल थाना पुलिस उसके के पीछे लग गई।
तस्करो ने पुलिस से बचने के लिए घबरा कर थार को गांव की गलियों में घुसा दी। इसके बाद मंदिर मोड़ पर थार फंस गई। इसी बीच पुलिस के एक जवान ने हिम्मत दिखाते हुए ड्राइवर के अपोजिट साइड में थार की विंडो का शीशा अपनी गन से तोड़ दिया। उस पर गन भी तानी और रुकने का इशारा किया।
लेकिन थार सवार ने SUV भगा दी। पुलिस जवान पीछे दौड़े और टायर पर फायर भी किया। लेकिन निशाना सटीक नहीं बैठने से टायर नहीं फटा और, तस्कर भाग निकलने में कामयाब हो गए।
मांडल थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने इस बताया कि पुर थाने की नाकाबंदी तोड़ कर सोमवार देर रात काले रंग की थार भाग निकली। इस थार का पीछा किया तो नाकाबंदी से डेढ़ किमी दूर थार मंदिर मोड़ के पास फंस गई। इसके बाद पीछा किया और उन्हें रुकवाने का प्रयास किया। तो तस्कर जैसे-तैसे थार को निकाल ले गए। फिलहाल तलाश जारी है।
