रेत परिवहन करने वाले तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो के मारी टक्कर, चालक घायल लोगों का कहना है ऐसे ही दौड़ते हैं रोजाना कॉलोनियों में डंपर
भीलवाड़ा (हलचल )सुभाष नगर थाना क्षेत्र में आज रेत परिवहन करने वाले तेज रफ्तार डंपर ने औटो रिक्शा को उड़ा दिया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, दुर्घटना के बाद अलग रुका नहीं और भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह शिवाजी गार्डन से शहर की ओर आ रहे एक ऑटो रिक्शा को पुराने मजदूर चौराहे के निकट तेज रफ्तार से जा रहे रेत परिवहन में लगे डंपर ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक सांगानेर निवासी राहुल पिता राजू जाट गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में और बाद में हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे मैं डंपर की रफ्तार कितनी तेज थी यह कैद हुआ है।वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रोजाना रेत के डंपर तेज गति से गुजरते हैं लेकिन उन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है कभी भी और बड़ा हादसा हो सकता है आज सुबह भी दुर्घटना के बाद रेत पर चलने वाला डंपर टेंपो को टक्कर मारने के बाद घायल को तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गया।
