फांसी लगाने वाले युवक की उपचार के दौरान मौत

X
By - राजकुमार माली |6 Aug 2025 7:28 AM IST
भीलवाड़ा (हलचल )प्रताप नगर थाना अंतर्गत मालोंला रोड पर रहने वाले एक युवक की फांसी लगाने के बाद उपचार के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार मालोंला चौराहे के निकट रहने वाले मूलत महेंद्रगढ़ कारोई निवासी राधेश्याम पिता बाबू ने गत 2 अगस्त को अपने ही मकान पर फांसी लगा ली थी, उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा था बीती रात को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रताप नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
