भीलवाड़ा में व्यायामशाला पर पुलिस का छापा, 12 जुआरी गिरफ्तार – 57 हजार 960 रुपये बरामद

भीलवाड़ा (हलचल)। दादी धाम मार्ग स्थित एक व्यायामशाला पर रविवार शाम को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 12 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 57,960 रुपये नकद और जुआ सामग्री जब्त की। गिरफ्तार जुआरियों में एक कोच भी शामिल हे।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने की। टीम ने अचानक छापा मारा तो व्यायामशाला के भीतर जुआ का खेल चल रहा था। पुलिस को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि कांवाखेड़ा में मोक्षधाम के पास काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जुआ-सट्टा खेल रहे हैं। इस पर कोतवाल गजेन्द्रसिंह नरुका और डीएसटी इंचार्ज राजपालसिंह और पुलिस टीम ने निजी स्कूल के पास स्थित व्यायामशाला में दबिश दी। वहां से ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 12 जनों को पकड़ा।
इनमें कोतवाली थानांतर्गत हनुमान कॉलोनी राकेश तेली पुत्र जगन्नाथ, भीमगंज थानांतर्गत सांगानेरी गेट कोली मोहल्ला निवासी नरोतन पुत्र किशोर कोली, आरके कॉलोनी हाल महाराज की होटल के पास पुलिस लाइन के पीछे थाना प्रतापनगर निवासी देवेन्द्र वैष्णव पुत्र रामदत्त, चंद्रशेखर आजादनगर निवासी हीरालाल पुत्र जमुमल सिंधी, भीमगंज थानांतर्गत पुरानी धानमंडी निवासी बालमुकुंद पुत्र देवीलाल खटीक, कोतवाली थानांतर्गत कांवाखेड़ा जैन मार्बल के पास रहने वाले सुंदर चौधरी पुत्र रूपलाल जाट, सुभाषनगर थानांतर्गत पालड़ी रोड आरसी व्यास कॉलोनी निवासी मुकेश पुत्र लादूलाल, न्यू हाउसिंग बोर्ड हाल वैभवनगर निवासी अमित लखवानी पुत्र गोपालदास सिंधी, कोतवाली थानांतर्गत वाल्मीकि बस्ती सूर्यप्रकाश पुत्र भगवतीलाल, पालड़ी रोड आरसी व्यास कॉलोनी निवासी अर्जुन सांसी पुत्र कन्हैयालाल, नाडी के पास कांवाखेड़ा निवासी दिनेश भांबी पुत्र भैरूलाल और जनप्रिया पान के पीछे आरसी व्यास कॉलोनी निवासी शंकर पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया।
जमीन निगम , अवैध बनी व्यायाम शाला
निगम की जमीन पर कब्जा है तो पता करवाकर करेंगे कार्रवाई : महापौर कांवाखेड़ा में व्यायामशाला में चलते जुए पर रविवार को हुई पुलिस कार्रवाई में व्यायामशाला नगर निगम की जमीन पर होने की सूचना मिली है। हालांकि निगम की जमीन पर बनी इस व्यायामशाला पर किसी ने अवैध कब्जा कर रखा है।
