दो कारों में टक्कर, आग लगी आठ लोगों की मौत,कई लोग घायल

सुरेंद्रनगर (गुजरात)।
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के लखतर-सुरेंद्रनगर हाईवे पर रविवार को दो कारों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में करो में आग लगने से अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी लोग जलकर मौत के शिकार हो गए।
सुरेंद्रनगर के डीएसपी गिरीश कुमार पंड्या ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि “हाईवे पर दो कारों के बीच हुई टक्कर के बाद एक कार में भीषण आग लग गई। उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जबकि बाकी सभी वयस्क थे।”
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक आशंका है कि तेज रफ्तार के कारण गाड़ियों का नियंत्रण बिगड़ा और टक्कर हुई। पुलिस टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और दोनों वाहनों के अवशेष जब्त कर लिए गए हैं।
इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयावह थी कि मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
