भीलवाड़ा में पॉलिटिकल चंदे की आड़ में बोगस ट्रांजैक्शन: पिता-पुत्र के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
भीलवाड़ा। राजनीतिक पार्टी बनाकर चंदा लेने और बोगस ट्रांजैक्शन के मामले में आयकर विभाग ने सोमवार को भीलवाड़ा, जयपुर और मुंबई में एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई का केंद्र बने हैं टैक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कन्हैयालाल बाकलीवाल (50) और उनका बेटा आशीष बाकलीवाल।
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर में कन्हैयालाल के घर पर दोपहर 1 बजे आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं। इसी समय मुंबई में आशीष बाकलीवाल के ऑफिस पर भी टीम ने कार्रवाई की। आयकर अधिकारियों ने बाकलीवाल परिवार के दस्तावेज खंगाले और कन्हैयालाल से लंबी पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, बोगस ट्रांजैक्शन के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी का संदेह है। टीम ने कन्हैयालाल के राजेंद्र मार्ग स्थित महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स ऑफिस में भी सर्च किया, जो फिलहाल बंद है।
यह भीलवाड़ा में पिछले 35 दिनों में पॉलिटिकल चंदे से जुड़े मामलों में आयकर विभाग की पांचवीं रेड है। इससे पहले 14 जुलाई को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के निर्देश पर देशभर में करीब 150 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इस अभियान में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान भी शामिल रहे।
अब तक की कार्रवाई में भीलवाड़ा में 5 प्रमुख ठिकानों पर रेड की जा चुकी है। इसमें दो अकाउंटेंट, एक राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो पदाधिकारी जांच के दायरे में आए हैं।
आयकर विभाग को आशंका है कि राजनीतिक चंदे की आड़ में हवाला और फर्जी लेन-देन का बड़ा जाल फैला है, जिसकी जांच अब व्यापक स्तर पर की जा रही है।
