राजसमंद के चारभुजा से बड़ी खबर: अमरतिया गांव के पास सड़क हादसे में दो की मौत, छह घायल
X
By - मदन लाल वैष्णव |23 Aug 2025 1:11 PM IST
राजसमंद (राहुल आचार्य)। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में अमरतिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने भिडंत में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही चारभुजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। इस दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल आरके जिला अस्पताल लाया गया।
इलाज के दौरान बस चालक नानूराम की भी मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Next Story
