हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

X
By - मदन लाल वैष्णव |27 Aug 2025 3:47 PM IST
राजसमंद (राहुल आचार्य) । जिले के आमेट क्षेत्र के राछेटी गांव के पास पाटिया खेड़ा ग्रिड स्टेशन के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
जानकारी के अनुसार, महिलाएं पास के खेतों में बकरियां चरा रही थीं, तभी अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गईं। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला को गंभीर हालत में पारडी चिकित्सालय पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी शिव लाल और धर्मराज गुर्जर सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से हादसे की जांच और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।
Next Story
