भीलवाड़ा में बिजली गिरने से युवक झुलसा, दीवार गिरी परिवार बचा

X


भीलवाड़ा ।धीरज कुमार शर्मा।गायत्री नगर कॉलोनी स्थित देवनारायण सर्कल के पास गोकुल विहार में आज अल सुबह 4 बजे खराब मौसम के चलते हैं एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने एक व्यक्ति झुलस गया,जबकि मकान क्षतिगस्त हो गया।वही मकान में रखा फ्रिज ओर अन्य सामान भी दीवार गिरने से टूट फूट गए।




जानकारी के अनुसार देवनारायण सर्कल के पास रहने वाले सुरेश शर्मा के मकान पर धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से शर्मा झूलस गया। जिसे ज महात्मा गांधी अस्पताल के भर्ती करवाया गया उसका उपचार चालू किया। वही आवास क्षतिग्रस्त हो गया।मकान ने जगह जगह दरार आ गई वही मकान में रखा फ्रिज ओर अन्य सामान भी दीवार गिरने से टूट फूट गए।गनीमत रही कि घर में सो रहे पीड़ित परिवार पर कमरे की दीवार नही गिरीअन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था।




बिजली गिरने ओर धमाके की आवाज सुने आसपास के लोग घरों से बाहर निकले आए।

Next Story