यात्रा से पहले ही आ गई मौत-: ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से गई महिला कीजान
मांडल (सोनिया सागर)। मांडल रेलवे स्टेशन पर एक महिला की यात्रा के बहाने मौत आ गई। दरअसल, यह महिला ट्रेन से उदयपुर जाने वाली थी। ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से यह महिला ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच जा गिरी, जिसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना से स्टेशन नगर में शोक छा गया।
मांडल थाने के दीवान हनुमान प्रसाद ने बताया कि मांडल स्टेशन नगर निवासी बीना 40 पत्नी मदन बरगुंडा को शनिवार को उदयपुर जाना था। इसके लिए वह मांडल स्टेशन पहुंची। उसके पास ट्रेन का टिकिट भी था। बीना खड़ी ट्रेन में चढऩे लगी, तभी पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म व ट्रैक के बीच जा गिरी और ट्रेन से कट गई। बीना की मौत मौके पर ही हो गई। रेलवे स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना अभय कमांड सेंटर को दी। वहां से मिली सूचना पर दीवान हनुमान प्रसाद मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों ने उक्त घटना बताई। घटनास्थल जीआरपी चौकी क्षेत्र का होने से जीआरपी को सूचना दी। इस पर जीआरपी से आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं दूसरी और इस घटना से स्टेशन नगर में शोक छा गया।
