चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने वाला अकरम मेव अजमेर जेल से गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। छापरी गांव से करीब 8 साल पहले चोरी गई ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने के आरोपित अकरम मेव को बागोर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत अजमेर जेल से गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी धोखाधड़ी के एक मामले में केंद्रीय कारागृह में बंद था।
मामले की जांच कर रहे बागोर थाने के हेड कांस्टेबल रामरतन आचार्य ने बताया कि 4 मार्च 2018 को बागौर थाने के छापरी गांव निवासी कान सिंह राजपूत की ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी। चोरी के इस मामले में पुलिस ने पूर्व में अजमेर के अरडका गांव निवासी नंदलाल पुत्र सोदान गुर्जर निजाम पुत्र हुसैन खान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन दोनों आरोपितों ने उक्त चोरी की हुई ट्रैक्टर ट्रॉली भरतपुर जिले के खेडली काजी उर्फ झोपड़ी गांव निवासी अकरम पुत्र दीनू खां मेव को बेचना कबूल किया था। उधर अकरम तभी से फरार चल रहा था। इसबीच पुलिस को अकरम मेव के धोखाधड़ी के मामले में अजमेर के केंद्रीय कारागृह में बंद होने की सूचना मिली। पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर अकरम मेव को जेल से गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्राली बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
