जहरीले जंतु के काटने से किशोरी और युवक की मौत

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के मांडल थाना इलाके में खेत पर जहरीले जंतु के काटने से एक किशोरी और युवक की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि देवीपुरा निवासी खुशी 14 पुत्री सत्यनारायण लोहार को खेत पर सांप ने डस लिया। इसके चलते खुशी की मौत हो गई। मांडल थाना क्षेत्र में ही एक अन्य घटना सिरडियास मे हुई। पुलिस ने बताया कि सीरडियास निवासी सत्यनारायण 40 पुत्र लक्ष्मण रावण राजपूत शनिवार रात खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। जहां उसे जहरीले जंतु ने काट लिया। सत्यनारायण को मांडल अस्पताल ले जाया गया ।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। मौत के कारणो की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story