दर्शन के लिए सवाई भोज मंदिर आए किशोर की तालाब में डूबने और ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत

दर्शन के लिए सवाई भोज मंदिर आए किशोर की तालाब में डूबने और ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। आसींद स्थित सवाई भोज मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए दोसा के एक किशोर की तालाब में नहाते समय डूबने से जबकि एक महिला की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई, जिसे भीलवाड़ा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आसींद थाने के हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि दोसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के जामा गांव निवासी नितेश 15 पुत्र मुरारीलाल बेरवा परिवार सहित सवाई भोज मंदिर आसींद दर्शन के लिए आया था। रविवार सुबह नितेश मंदिर के पास तालाब में नहाने गया, जिसकी नहाते समय डूबने से मौत हो गई। इसी तरह एक और घटना नेशनल हाईवे स्थित प्रियंका होटल के पास हुई। दीवान बिश्नोई ने बताया कि

करेड़ा थाने के खटाणो का बाड़िया गांव का एक परिवार टेंपो से सवाई भोज मंदिर दर्शन के लिए आया था। शनिवार देर शाम यह परिवार पुनः टेंपू से अपने गांव के लिए रवाना हुआ। इस दौरान नेशनल हाईवे स्थित प्रियंका होटल के पास किसी कार्य से टेंपो रोका। इसी दौरान आए ट्रेक्टर ने कंकू 41 पत्नी हरजी राम गुर्जर ओर प्रेमी देवी पत्नी धन्नाराम को टक्कर मार दी। हादसे में कंकू की मौत हो गई,जबकि प्रेमी को आसींद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने किशोर नितेश व महिला कंकू के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। हादसे के कारणो की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story