बारिश के चलते पानी ही पानी, बाइक बही, ईको फंसी, लोगों को रेस्क्यु कर बचाया

X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। नदी नालों में पानी की अच्छी आवक बनी है। कोठारी नदी में पानी की अच्छी आवक हो रही है। इससे मेजा बांध का जलस्तर बढऩे लगा है। उधर, करेड़ा इलाके में बहते पानी से गुजरने की कोशिश में बाइक पानी में बह गई,जबकि चालक बाल-बाल बच गया। आसींद क्षेत्र में ईको कार नदी के बहाव में फंस गई। टीम ने रेस्क्यू कर कार में फंसे लोगों को निकाला, जबकि कार को ट्रैक्टर की सहायता से निकाल लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा सहित जिलेभर में बारिश का दौर जारी रहने से नदी-नालों में पानी की आवक बनी हुई है। करेड़ा क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते जलाशयों में पानी की आवक हुई है। कस्बे का प्रसिद्ध कुंड लबालब हो गया। सडक़ें दरिया बन गई। मेवासा के फूंटिया तालाब की दो इंच रपट चल रही है। इस बीच चावंडिया रोड पर जडाणा पुल पर पानी के तेज बहाव के बीच बाइक सवार एक व्यक्ति पुलिया पार करने का प्रयास करने लगा, जो तेज बहाव के चलते बीच में ही अटक गया और पानी के बहाव में उसकी बाइक बह गई। व्यक्ति जैसे-तैसे खुद को बचाकर पानी से बाहर निकल आया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इस रास्ते का बंद कर दिया।

इसी तरह आसींद के भैंरूखेड़ा इलाके में नदी के तेज बहाव के बीच पुलिया पार करते समय इको कार बीच में फंस गई। मौजू लोगों व टीम ने रेस्क्यु कर कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाला और बाद में ट्रैक्टर की मदद से कार को भी पानी से बाहर निकाल लिया गया।

उधर, पीथस गांव के बाहर से गुजर रही कोठारी नदी में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। ग्रामीण नदी में पानी का बहाव देखने सुबह पुलिया पर जमा हो गये। ग्रामीणों का कहना था कि नदी में पानी की अच्छी आवक से मेजा बांध का गेज बढ़ेगा।

Next Story