चारभुजा नाथ मंदिर में चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, छत्र बरामद

X
By - bhilwara halchal |1 Sept 2025 7:36 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद क स्बे के चारभुजा नाथ मंदिर में रविवार को दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा करते हुये पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी किया चांदी का छत्र बरामद कर लिया।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में स्थित भगवान चारभुजा नाथ मंदिर से रविवार दोपहर भगवान की मूर्ति से चोर चांदी का छत्र चुरा ले गये। वारदात की रिपोर्ट मंदिर के पुजारी राजाराम वैष्णव ने आसींद थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुये दौलतगढ़़ निवासी प्रहलाद नाथ पुत्रर शवनाथ योगी को गिरफ्तार कर चारभुुजानाथ मंदिर से चुराया गया छत्र बरामद कर लिया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में आसींद थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार बिश्नोई कांस्टेबल महेंद्रसिंह मूल सिंह कालूराम गणपत सिंह शामिल थे।
Next Story
