अब प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा अगले वर्ष होगी भीलवाड़ा में, देखें तारीख

X
By - भारत हलचल |2 Sept 2025 12:30 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल ) । कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण महाकथा अब भीलवाडा में अगले वर्ष 9 से 15 अप्रैल को होगी।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा से सीहोर में भेंटकर भीलवाड़ा में बारिश के हालात बताये और कथा स्थल पर पानी भर जाने की बात कही। इसके बाद भीलवाड़ा में कथा की नई तारीख 9 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच तय हुई है।
Next Story
